Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा, इतिहास में पहली बार देखना पड़ा ये बुरा दिन

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा, इतिहास में पहली बार देखना पड़ा ये बुरा दिन

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब पाकिस्तान की टीम 0-1 से पीछे हो गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 25, 2024 15:53 IST
PAK vs BAN- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। पांच दिनों तक खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद बांग्लादेश ने इस सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान को अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रनों की टारगेट दिया था।

कैसा रहा मैच का हाल

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान की टीम ने 448 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के लिए इस इस दौरान सऊद शकील ने 141 रन और मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की पारी खेली।

इसके बाद बांग्लादेश की टीम 565 की स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी के बाद 117 रनों की लीड हासिल कर ली। पाकिस्तान को फिर उन्होंने 146 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और उन्हें जीत के लिए सिर्फ 30 रनों की लक्ष्य मिली। जिसे बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया।

पारी घोषित करने के बाद भी मिली हार

पाकिस्तान ने इस मुकाबले की पहली पारी में 448 रन पर पारी घोषित कर दी थी। जब उनके पास मौका था कि वह और भी बड़ा स्कोर बना सके। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसा किया नहीं और कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर दी। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 17वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने पहली पारी को घोषित किया और फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान के साथ ऐसा तीसरी बार हुआ। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इससे पहले कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए थे। जहां पाकिस्तान ने 12 टेस्ट मैच जीते थे, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश ने 14वें टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ही ली।

यह भी पढ़ें

पहली पारी में शतक और दूसरी में नहीं खुल पाया खाता, सऊद शकील बने शर्मनाक क्लब का हिस्सा

UP T20 League 2024 का आज से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच की Live Streaming

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement