Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS Test: टेस्ट मैच में आया वन डे और टी20 का मजा, ये रहा रिजल्ट

PAK vs AUS Test: टेस्ट मैच में आया वन डे और टी20 का मजा, ये रहा रिजल्ट

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 16, 2022 20:05 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ICC Babar Azam

Highlights

  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ
  • तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ पर हुआ था खत्म
  • सीरीज बराबरी पर, तीसरे मैच से तय होगा क्या है परिणाम

वन डे और टी20 के जमाने में भी कई बार टेस्ट मैच इतने रोचक हो जाते हैं कि एक एक गेंद का खेल देखने का अपना ही मजा है। ऐसा ही एक मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। मैच का आज आखिरी दिन था और मैच काफी रोमांचक मोड़ तक जा पहुंचा। मैच किसी भी ओर मुड़ सकता था, लेकिन आखिर में ड्रॉ पर खत्म हो गया। पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेलकर मैच को बचा लिया। 

बाबर आजम ने खेली अपने जीवन की बेहतरीन पारी 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अंतिम ओवरों में जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाए, लेकिन उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंद में नाबाद 104 रन बनाकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 443 रन बनाए। नौवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 18 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बनाया, लेकिन रिजवान के साथ अंतिम आठ ओवर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा दिया। बाबर आजम ने 10 घंटे से अधिक की 425 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट ​कमिंस ने दिए शुरुआती झटके
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 192 रन से की। बाबर आजम 102 जबकि शफीक 71 रन से आगे खेलने उतरे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लंच से पहले और बाद में एक-एक विकेट चटकाया। उन्होंने शफीक को लगातार दूसरा शतक जड़ने से वंचित किया और फिर फवद आलम  को भी पवेलियन भेजा। कमिंस ने लंच से पहले शफीक की लगभग आठ घंटे चली 96 रन की पारी का अंत किया। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका। स्मिथ ने ही 20 रन के निजी स्कोर पर शफीक का कैच टपकाया था जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 305 गेंद का सामना किया। रावलपिंडी में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शफीक ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था। कमिंस ने लंच के बाद फवद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने चाय तक आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी। 

अंत में रोचक दौर में पहुंचा मैच
दूसरे सेशन में बाबर स्पिनर मिशेल स्वीपसन के खिलाफ लगातार दो गेंद में दो बार आउट होने से बचे। बाबर 157 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब मैदानी अंपायर ने उनके खिलाफ लियोन की एलबीडब्ल्यू की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी। डीआरएस लेने पर अंपायर्स कॉल आने के कारण बाबर नाबाद रहे। मैच में जब सिर्फ 13 ओवर बचे थे तब लियोन ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाला। उन्होंने बाबर को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराके पाकिस्तान के कप्तान को दोहरे शतक से वंचित किया। लियोन की अगली गेंद पर फहीज अशरफ भी स्लिप में कैच दे बैठे। साजिद खान ने स्मिथ को आसान कैच थमाया लेकिन इसके बाद रिजवान और नौमान ने मैच ड्रॉ करा दिया। मैच में जब सिर्फ 19 गेंद बची थी तब उस्मान ख्वाजा ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर रिजवान का नीचा कैच टपका दिया। रिजवान ने लियोन पर दो चौकों और एक रन के साथ शतक पूरा किया। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement