Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS: पाकिस्तान को फिर मिला नया कप्तान, बिना कारण बताए मोहम्मद रिजवान प्लेइंग 11 से हुए बाहर

PAK vs AUS: पाकिस्तान को फिर मिला नया कप्तान, बिना कारण बताए मोहम्मद रिजवान प्लेइंग 11 से हुए बाहर

PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस प्लेइंग 11 में कप्तान मोहम्मद रिजवान का नाम नहीं है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 18, 2024 12:39 IST, Updated : Nov 18, 2024 12:39 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

PAK vs AUS: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को हार चुकी पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से तीसरे टी20 मुकाबले में उतरेगी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है। प्लेइंग 11 में मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल नहीं है। रिजवान टीम के नए वाइट बॉल कप्तान हैं और उन्हें ही प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसके पीछे के कारण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

पाकिस्तान के स्टार प्लेयर मोहम्मद रिजवान के अलावा नसीम शाह भी प्लेइंग 11 से बाहर हैं। इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जहानदाद खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। जहानदाद खान का यह इंटरनेशनल डेब्यू मैच होने जा रहा है। 21 साल के जहानदाद खान पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 19 टी20 मैच खेला है। उन्होंने अपने इस छोटे से करियर में 18 विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 187.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 154 रन भी बनाए हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान की टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। 

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

मोहम्मद रिजवान के बाहर होने के बाद उनकी अनुपस्थिति में हसीबुल्लाह खान इस टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। हसीबुल्लाह ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए दूसरे मैच में उन्हें बाहर रखा गया था। वहीं टीम की कप्तानी उप-कप्तान सलमान अली आगा करेंगे।

तीसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:

साहिबजादा फरहान, बाबर आजम , हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफयान मोकिम

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत की तेज गेंदबाजी बनाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी, जानें कौन किस पर भारी

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भरोसा, ऐसे बन सकते हैं जीत का कारण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement