Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट पर मंडराया बारिश, चोट और कोविड का साया

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट पर मंडराया बारिश, चोट और कोविड का साया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है।

Reported by: Bhasha
Updated on: March 03, 2022 15:32 IST
PAK vs AUS, Pakistan vs Australia, PAK vs AUS, PAK vs AUS 1st Test match, sports, cricket  - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PCB  Pakistan vs Australia, 1st Test match 

Highlights

  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम में कम से कम कोविड-19 के एक एक मामले आये हैं
  • ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है
  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच पर चोट, कोविड-19 के पॉजिटिव मामले और खराब मौसम का साया मंडरा रहा है। दोनों टीम में कम से कम कोविड-19 के एक एक मामले आये हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और आलराउंडर फहीम अशरफ चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह और आलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने ली है। रावलपिंडी में गुरुवार को हुई बारिश ने दोनों टीमों को अपने अपने होटलों तक सीमित रखा और टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है। 

यह भी पढ़ें- पुजारा, रहाणे और पंड्या बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में निचले ग्रेड में खिसके, दीप्ति शर्मा ग्रेड A में शामिल

यह 1998 के बाद पहला मौका है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी। आस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पाकिस्तान पहुंची और उसे केवल दो सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी अंतिम एकादश में कौन से खिलाड़ी शामिल रहेंगे। 

कमिन्स ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमें पता है कि हमारी टीम क्या होगी और हम क्या करना चाहते हैं लेकिन विकेट का अच्छी तरह से आकलन करने तक हम अंतिम निर्णय नहीं करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि विकेट तेज होगा। संभवत: हम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- ICC Women's World Cup 2022: जानें भारतीय टीम और टूर्नामेंट का क्या है शेड्यूल, कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को विश्वास है कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी। उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर मुझे विश्वास है कि आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने के लिये मेरे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश होगी। दुर्भाग्य से आज बारिश ने खलल डाल दिया लेकिन हम टीम को अंतिम रूप देने से पहले विकेट को देखेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement