Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने ये क्या रिकॉर्ड बना दिया, टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया; ऐसा करने वाली बनी पहली एशियन टीम

पाकिस्तान ने ये क्या रिकॉर्ड बना दिया, टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया; ऐसा करने वाली बनी पहली एशियन टीम

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा कारनामा कर दिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के साथ ही खास क्लब में अपनी जगह बना ली है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 10, 2024 18:12 IST
PAK vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान ने रविवार यानी 10 नवंबर को को पर्थ में तीसरा वनडे जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने तीसरा वनडे मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाई और 31.5 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर ऑलआउट करने में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि हारिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया।

ऑस्ट्रेलिया के 140 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने लगातार दूसरे मैच में अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। हालांकि सैम अयूब 42 और अब्दुल्ला शफीक 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ मिलकर अपनी टीम को 26.5 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 

पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा

इस तरह पाकिस्तान टीम 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की सीरीज में पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे बेहद कमजोर नजर आया जिसका नतीजा ये हुआ कि कंगारू टीम को 5 साल में पहली बार घर में वनडे सीरीज हारने का दर्द झेलना पड़ा। इस सीरीज में जिस तरह पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, उससे बड़ा कीर्तिमान बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुआ बड़ा कमाल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपने घर में सिर्फ 9 सीरीज हारी है। इस दौरान सिर्फ 2 ही टीमें ऐसी है जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2 बार हराने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पहली टीम है साउथ अफ्रीका जिसने 2009 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया के घर में वनडे सीरीज जीती थी। अब पाकिस्तान ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। पाकिस्तान ने पहली बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे सीरीज जीती थी। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान पहली एशियन टीम बन गई है। भारत और श्रीलंका जैसी टीम भी अब तक ये कारनामा नहीं कर पाई हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2019 में जीती थी। 

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू वनडे सीरीज में हार

  • 1975: इंग्लैंड (1-0)
  • 1983: न्यूजीलैंड (1-0)
  • 2002: पाकिस्तान (2-1)
  • 2009: साउथ अफ्रीका (4-1)
  • 2010: श्रीलंका (2-1)
  • 2018: साउथ अफ्रीका (2-1)
  • 2018: इंग्लैंड (4-1)
  • 2019: भारत (2-1)
  • 2024: पाकिस्तान (2-1)*

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की घर में मिट्टी पलीद, पाकिस्तान ने ODI सीरीज जीत रचा कीर्तिमान, 22 साल बाद हुआ ऐसा

हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान, ODI इतिहास में दोहराया शोएब अख्तर का करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement