Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने दी पाकिस्तान को चुनौती, टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी उनकी टीम

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने दी पाकिस्तान को चुनौती, टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी उनकी टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को यहां पहुंची और उसे पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिये केवल तीन सत्र ही मिलेंगे।

Reported by: Bhasha
Updated : March 02, 2022 15:43 IST
PAK vs AUS, Australia, spinner, Nathan Lyon, Pakistan vs Australia, Test series, cricket, sports
Image Source : GETTY Nathan Lyon

Highlights

  • नाथन लियोन ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी
  • ऑस्ट्रेलिया साल 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आई है

अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करना है। लियोन ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच से दो दिन पूर्व कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन मैं यह सोचकर इस टेस्ट सीरीज में उतर रहा हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इसमें 3-0 से जीत दर्ज करेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2019 से विदेशों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। हम यहां काफी युवा टेस्ट टीम लेकर आये हैं और हम घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके यहां आये हैं। ’’

यह भी पढ़ें- आईसीसी टी20 रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग, विराट कोहली टॉप-10 से हुए बाहर 

ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को यहां पहुंची और उसे पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिये केवल तीन सत्र ही मिलेंगे। उसे 22 दिन के अंदर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप से पहले टीम की मनोचिकित्सक को दिया फॉर्म में वापसी का श्रेय

टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले जाएंगे। लियोन ने कहा, ‘‘हमारे पास सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं। हम जो भी टीम उतारेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छी और सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement