Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर ली लीड, तीन दिन का खेल खत्म

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर ली लीड, तीन दिन का खेल खत्म

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा सात और डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : March 23, 2022 20:29 IST
Babar Azam
Image Source : GETTY IMAGES Babar Azam

Highlights

  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है सीरीज का तीसरा मैच
  • अभी तक सीरीज में खेले गए दोनों मैच हो चुके हैं बराबरी पर खत्म
  • तीसरे और आखिरी मैच से ही तय होगा कि सीरीज किसके नाम पर रहेगी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की शानदार तेज गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहल पारी में 123 रन से पिछड़ गई। चाय के बाद पाकिस्तान ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिए। आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए। पैट कमिंस ने 56 रन देकर पांच और मिचेल स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा सात और डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 

पाकिस्तान की टीम 268 रन ही बना सकी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 268 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 81 और अनुभवी अजहर अली ने 78 के कल के स्कोर एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को एक विकेट पर 170 रन तक ले गए। ऑस्ट्रेलिया को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली। कप्तान पैट कमिंस के शानदार रिटर्न कैच पर अजहर की साढे पांच घंटे की पारी का अंत हुआ, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। आफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट के लिये 21वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने शफीक को 81 रन पर पवेलियन भेजा। शफीक ने 228 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्होंने अजहर के साथ साढ़े चार घंटे डटकर 150 रन की साझेदारी की। 

अजहर अली ने पूरे किए सात हजार रन
अपने शहर लाहौर में पहली बार खेल रहे अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद युसूफ (7530) ने बनाए हैं। चाय के बाद पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 40 गेंद के भीतर लिए। नयी गेंद से दो ही ओवर फेंकने वाले स्टार्क ने आखिरी सत्र में फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान के विकेट लिए। पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके। कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 67 रन बनाए। कमिंस ने साजिद खान, नोमान अली और हसन अली को दो ओवरों के भीतर पवेलियन भेजा। वहीं मिचेल स्टार्क ने बाबर को पगबाधा आउट किया और 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement