Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AFG: पाकिस्तान की टीम पर दोहरी मार, इस स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत

PAK vs AFG: पाकिस्तान की टीम पर दोहरी मार, इस स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत

Pakistan vs Afghanistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपना 5वां मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने टॉस के समय अपने फैंस को एक बुरी खबर दी।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 23, 2023 14:11 IST, Updated : Oct 23, 2023 14:12 IST
Mohammad Nawaz
Image Source : GETTY इस स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी थी तबीयत

Pakistan vs Afghanistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी बीमार हो गया है जिसके चलते वे प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका है। 

पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका

पाकिस्तान की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। लेकिन वह इस मैच में स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज के बिना उतरी है। मोहम्मद नवाज बुखार की चपेट में आ गए हैं। टॉस के समय बाबर ने बताया कि टीम में एक बदलाव हुआ है। नवाज को बुखार है, उनकी जगह शादाब खान आज का मैच खेल रहे हैं। हमें हर मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत देने की जरूरत है और आगे बढ़ना है।

शादाब खान की हुई वापसी 

शादाब खान को पिछले मैच में ही प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वह इस टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। लेकिन मोहम्मद नवाज के बीमार हो जाने के बाद उन्हें एक बार फिर मौका मिला है। बता दें पाकिस्तान के अभी चार मैच में चार अंक हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.456 है जिसमें सुधार करने की जरूरत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्‍तान: अब्‍दुला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, शौद शकीन, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ, उसामा मीर।

अफगानिस्‍तान: रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हसमतउल्‍लाह शहीदी (कप्‍तान), अजमतउल्‍लाह जजई, इकराम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।

ये भी पढ़ें

सेलेक्टर्स ने अचानक किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 के बीच नए खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री

टीम इंडिया टॉप पर, लेकिन ये है टेंशन की बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement