क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ अजुबा होते रहता है। कभी रिकॉर्ड बनते हैं कभी रिकॉर्ड टूटते हैं। श्रीलंका प्रमीयर लीग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब दो टीमों ने मिलकर 40 ओवर में 429 रन बना डालें। रोमांच से भरे इस मैच में दर्शकों ने हर गेंद को एन्जॉय किया। मैच की पहली इनिंग में तो 20 ओवर में 240 रन बने, वहीं दूसरी इनिंग में 189 रन। मैच के दौरान कुल 58 बाउंड्री लगाई गई। इस मैच में मानों गेंदबाजों की शामत आ गई।
कैसा रहा मैच का हाल
दरअसल रविवार को श्रीलंका प्रमीयर लीग में जाफना किंग्स और दांबुला औरा के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दांबुला औरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना दिए। 241 रनों के टारगेट का पिछा करने उतरी दांबुला औरा टीम ने तेज शुरूआत की एक पल के लिए 241 जैसा लक्ष्य भी छोटा लगने लगा। लेकिन जाफना किंग्स ने मैच में शानदार वापसी करते हुए मैच दांबुला औरा को 189 से स्कोर पर रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया।
पहले विकेट के लिए 133 रन
मैच की पहली पारी में जाफना किंग्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और अविष्का फर्नांडो ओपन करने आए दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 133 रनों की साझेदारी कर दी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 73 और अविष्का फर्नांडो ने 54 रनों की पारी खेली। बीच के ओवरों नें रनों की गत पर थोड़ा लगाम लगा, लेकिन अंत में शोएब मलिक ने 15 गेंदों पर 5 चौको पर 32 रन बना दिए और टीम के स्कोर को 240 रन तक पहुंचाया।
दूसरी पारी में रनों का पिछा करने उतरी दांबुला औरा ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट गवांना शुरू कर दिए। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवांए। हालांकि टीम के कप्तान दासुन शनाका ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए लेकिन टीम 189 रन तक ही पहुंच सकी और टीम ने 51 रनों से इस मैच को गवां दिया।