कोलकाता। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि आठ महीने में होने वाले T20 विश्व कप से पहले टीम ने अधिक से अधिक विकल्पों को आजमाने की योजना बनाई है। लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए गए पंत ने शुक्रवार रात दूसरे मुकाबले में भारत की आठ रन की जीत के दौरान तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा। पंत से जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘विश्व कप में अब भी समय बचा है इसलिए हमारी योजना जितना अधिक संभव हो उतने विकल्पों को आजमाने की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कौन सा स्थान किसके अनुकूल है और वे कैसे टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। हम कई विकल्पों को आजमा रहे हैं, अंत में टीम के लिए जो सही रहेगा वह अंतिम फैसला होगा।’’ श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में रोवमैन पावेल के लगातार दो छक्कों के बावजूद धैर्य कायम रखते हुए भारत को जीत दिलाई।
IND vs SL : विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम, जानिए किसकी हुई टीम इंडिया में एंट्री
पंत ने कहा कि टीम की योजना गेंद को आफ स्टंप से बाहर रखने की थी। उन्होंने कहा, ‘‘दो छक्के लगने के बाद बात हुई कि वह गेंद को आफ साइड के बाहर रखने का प्रयास करेगा लेकिन अंत में उसने अपने मजबूत पक्ष के हिसाब से काम किया।’’
पंत ने कहा, ‘‘बेशक मैच में काफी दबाव था लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम काफी अधिक सोचने की जगह अपने कौशल पर ध्यान देते हैं।’’ चोटों से जूझने वाले हार्दिक पंड्या के उपलब्ध नहीं होने के कारण भारत तेज गेंदबाजी आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दूसरे मैच में 18 गेंद में 33 रन की पारी खेली और पंत के साथ 35 गेंद में 76 रन जोड़कर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से टीम में जगह सुरक्षित होने के संदर्भ में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘यह टीम योजना का हिस्सा है। व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में मैं यह नहीं सोचता कि मुझे यह स्थान सुरक्षित करना है या दूसरा।’’
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान, पुजारा और रहाणे बाहर
गुगली विशेषज्ञ 21 साल के रवि बिश्नोई के रूप में भारत के पास अब एक और स्पिन विकल्प है। बिश्नोई ने पहले टी20 में पदार्पण करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट चटकाया और पंत विकेट के पीछे से इस युवा खिलाड़ी से लगातार बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘टीम में नए खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसे आत्मविश्वास देना होता है। आप उसे जितना अधिक आत्मविश्वास दोगे, यह उतना अधिक महत्वपूर्ण होगा।’’