Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ही कर सके हैं ये काम

ODI वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ही कर सके हैं ये काम

ODI World Cup : विश्‍व कप के इतिहास में केवल तीन ही बार ये बड़ा कारनामा हुआ है, उसमें से एक बार टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने साल 2019 में इसे रचा था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 01, 2023 17:49 IST
Rohit Sharma KL Rahul - India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा केएल राहुल

ODI World Cup  Rohit Sharma KL Rahul :  वनडे विश्‍व कप फिर से आने वाला है। पांच अक्‍टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाएगा। दुनियाभर की टीमें इस वक्‍त इसी तैयारी में जुटी हुई हैं। 2011 के बाद पहली बार वनडे का विश्‍व कप भारत में होगा, इतना ही नहीं, भारत में इससे पहले भी विश्‍व कप हुए हैं, लेकिन ये पहला मौका है, जब पूरा का पूरा विश्‍व कप भारत में ही होगा, दूसरा कोई और देश कोहोस्‍ट नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई भी व्‍यापक रूप से तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच फिर से क्रिकेट फैंस इस बात के लिए तैयार हो जाएं कि नए नए कीर्तिमान बनेंगे और कितने ही पुराने चकनाचूर भी होंगे। इस बीच आज हम आपको एक ऐसा कीर्तिमान बताने जा रहे हैं, जो अभी तक हुए 12 विश्‍व कप में केवल एक ही बार टीम इंडिया ने किया है। ये कीर्तिमान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर रचा है। 

विश्‍व कप के इतिहास में केवल तीन बार दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने लगाया है शतक 

विश्‍व कप के इतिहास में अभी तक केवल तीन ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने शतक लगाने में कायमाबी हासिल की हो। विश्‍व कप भले साल 1975 में खेला गया था, लेकिन साल 2010 में पहली दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने शतक लगा दिया हो। ये काम पहले श्रीलंका के उपल तरंगा ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ किया था, उसी साल 2010 में ही इन दोनों बल्‍लेबाजों ने इंग्‍लैंड के खिलाफ फिर यही कारनामा दोहराया। इसके बाद 2019 में रोहित शर्मा और केएल की जोड़ी ने बतौर ओपनर उतरकर शतक लगाया था। ये काम श्रीलंका के खिलाफ किया गया था। तब केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन ठोक दिए थे।  केएल राहुल ने 118 गेंद का सामना कर 11 चौके और एक छक्‍का लगाया था, वहीं रोहित शर्मा ने 94 बॉल का सामना कर 14 चौके और दो छक्‍के लगाए थे। 

टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से दी थी मात  
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। यानी भारतीय टीम के सामने 265 रनों का लक्ष्‍य था। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर ही 189 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद जब दूसरे विकेट के रूप में केएल राहुल 244 के स्‍कोर पर आउट हुए, तब तक टीम इंडिया जीत के काफी करीब थी। हालांकि नंबर चार पर आए रिषभ पंत केवल चार रन बनाकर आउट हो गए, थे, लेकिन विराट कोहली की 34 और हार्दिक पांड्याकी सात रन की छोटी सी पारी ने भारतीय टीम को जीत दिला दी थी और वो भी पूरे सात विकेट से। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि ये कारनामा अभी तक विश्‍व कप के इतिहास में केवल तीन ही बार हुआ है। देखना होगा कि इस साल के विश्‍व कप में कोई और दो खिलाड़ी मिलकर ऐसा कर पाते हैं या फिर अभी इंतजार करना होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement