Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. On this day: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के साथ जुड़ा है ये खास संयोग, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

On this day: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के साथ जुड़ा है ये खास संयोग, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था अपना डेब्यू।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated : June 23, 2022 18:48 IST
Rahul Dravid and Rohit Sharma, Rohit sharma, rahul dravid, indian cricket team, BCCI
Image Source : TWITTER Rahul Dravid and Rohit Sharma

Highlights

  • रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया था डेब्यू
  • 15 साल पहले खेला था पहला वनडे
  • 2007 में आयरलैंड के खिलाफ पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने आज ही के दिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जो बेलफास्ट में खेला गया था। तब से लेकर आज तक, रोहित ने एक लंबा सफर किया है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है। 

रोहित ने एक खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत की थी और आज भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी होने के साथ-साथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी हैं। वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिसने वनडे में एक नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं रोहित और राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक अजब संयोग। 

रोहित ने आज से ठीक 15 साल पहले 23 जून 2007 को जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब उस वक्त राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे। संयोग देखिए कि आज रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं तो वहीं राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच। 

उस वक्त टीम इंडिया द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड गई थी और यहां उसने एकमात्र वनडे मैच खेला था। इस मैच में आयरलैंड की टीम 193 रन पर ही सिमट गई थी और इसके बाद भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया था। संयोग से उस मैच में रोहित और द्रविड़ दोनों को बल्लेबाजी नहीं मिली थी। 

रोहित के साथ डेब्यू को लेकर भी एक दिलचस्प संयोग है। रोहित ने 23 जून 2007 को वनडे जबकि 19 सितंबर 2007 को टी20i डेब्यू किया था और हैरानी वाली बात है कि दोनों ही मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement