Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 इंटरनेशनल में टूटा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, छोटे से देश के खिलाड़ी ने कर दिया कमाल

टी20 इंटरनेशनल में टूटा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, छोटे से देश के खिलाड़ी ने कर दिया कमाल

टी20 इंटरनेशनल में ओमान टीम के खिलाड़ी शकील अहमद ने 10वें नंबर की बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की व्यक्तिगत निजी पारी खेलने के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अकील होसेन के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 17, 2024 12:25 IST
Shakeel Ahmed- India TV Hindi
Image Source : GETTY ओमान के खिलाड़ी शकील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नीदरलैंड्स की टीम अभी ओमान के दौरे पर है जहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जहां ओमान की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने वापसी करते हुए उसे 50 रनों से अपने नाम किया था, इसके बाद सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भी नीदरलैंड्स की टीम ने 29 रनों से जीतने के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। तीसरे मुकाबले में ओमान की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शकील अहमद ने गेंद की जगह बल्ले से एक ऐसा कमाल किया जिससे टी20 इंटरनेशनल में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

शकील ने तोड़ा अकील होसेन का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में अब टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई देखने को मिलती है, जिसमें निचलेक्रम के खिलाड़ी भी जरूरत पड़ने पर बल्ले से अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। इसी में जब नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ ओमान तीसरे टी20 मैच में 148 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी तो उस समय उन्होंने 48 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में टीम को एक शर्मनाक हार से बचाने के लिए शकील अहमद ने बल्ले से योगदान दिया जिसमें उन्होंने 10वें नंबर पर खेलते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल दी। ये टी20 इंटरनेशनल में अब तक इस बल्लेबाजी पोजीशन पर खेली गई सबसे अधिक रनों की पारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन के नाम पर था जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टी20 मैच में 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

शकील अहमद (ओमान) - 45 रन

अकील होसेन (वेस्टइंडीज) - 44 रन

फित्री शाम (मलेशिया) - 40 रन

शोमपाल कमई (नेपाल) - 40 रन

मोहम्मद अदनान (सऊदी अरेबिया) - 38 रन

ये भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने किया कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ इतने ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दो गेंदबाजों में दिखेगी खास टक्कर, खतरे में अश्विन का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement