इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में चौथे दिन एक अनोखी घटना देखने को मिली। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन लगातार तेज गेंदबाजी कर रहे थे और फिर अचानक से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने लगे। मैच के बीच में ये नजारा देख खिलाड़ी से लेकर फैंस तक हर कोई हैरान रह गया।
इस अनोखे कारनामे के बाद ओली रॉबिन्सन इंटरनेशनल क्रिकेट में पेस और ऑफ स्पिन गेंदबाजी दोनों गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के विरले क्लब में शामिल हो गए। इससे पहले सर गारफील्ड सोबर्स, करसन घावरी, कॉलिन मिलर, एंड्र्यू साइमंड्स, सचिन तेंदुलकर , सनथ जयसूर्या, मार्क वॉ, मनोज प्रभाकर, सोहेल तनवीर, शेन थॉमसन और कपिल देव ये कारनामा कर चुके हैं।
एक तरफ जहां रॉबिन्सन इंटरनेशनल क्रिकेट में पेस और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले 12वें खिलाड़ी बने। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 6000 ओवर फेंकने वाले दुनिया के चौथे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामलें में मुथैया मुरलीधरन पहले और अनिल कुंबले दूसरे पायदान पर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने में शेन वॉर्न का नंबर तीसरा है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
7339.5 - मुथैया मुरलीधरन
6808.2 - अनिल कुंबले
6784.1 - शेन वार्न
6001.0 - जेम्स एंडरसन
5013.1 - स्टुअर्ट ब्रॉड