ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम काफी अच्छी लय में नजर आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत वर्ल्ड कप में आज अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इस मैच के टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने तीन और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा का काफी अहम योगदान रहा है। रोहित शर्मा ने पिछले 6 सालों में अपने दमपर बांग्लादेश को 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में धोया है।
बांग्लादेश के पास नहीं है रोहित का तोड़
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले 6 सालों में 50 ओवर के तीन आईसीसी मैच खेले गए हैं। जहां रोहित शर्मा ने तीनों मैच में शतक लगाया है। रोहित शर्मा ने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 129 गेंदों पर 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 104 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा पिछले 6 सालों में बांग्लादेश के लिए 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा खतरा हैं।
वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित के आंकड़ें
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े काफी शानदार हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 56.76 की औसत से 738 रन बनाए हैं। आज होने वाले मैच में पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में रोहित ने 24.50 की औसत से 147 रन ही बनाए हैं। वह इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 217 रन हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रोहित का ये शानदार फॉर्म इस बार पुणे में उनके आंकड़ों को अच्छा कर सकता है।
यह भी पढ़ें
पुणे में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका, खेल की 10 बड़ी खबरें