Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिम्बाब्वे की जीत के साथ वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ी, एक और जीत से मिल जाएगा वर्ल्ड कप का टिकट

जिम्बाब्वे की जीत के साथ वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ी, एक और जीत से मिल जाएगा वर्ल्ड कप का टिकट

जिम्बाब्वे ने सुपर 6 में अपने पहले मुकाबले में ओमान को 14 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे की जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 29, 2023 22:46 IST, Updated : Jun 29, 2023 22:46 IST
Sean Willims
Image Source : TWITTER Sean Willims

आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स राउंड में गुरुवार को जिम्बाब्वे और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान पर  14 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे की ओर से शतक लगाया। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यह उनका तीसरा शतक है। इस मैच में लगाए गए शतक के कारण ही जिम्बाब्वे ने एक विशाल लक्ष्य रखा था।

कैसा रहा मैच का हाल

जिम्बाब्वे और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बनाए। इस मैच में सीन विलियम्स ने क्वालीफायर में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए जिम्बाब्वे को शानदार शुरुआत दी। विलियम्स ने इस मैच में 103 गेंदों पर 142 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जड़े। ओमान के सामने अब एक विशाल लक्ष्य था। ओमान की टीम ने दूसरी पारी में कुछ खास शुरुआत तो नहीं की, लेकिन दूसरे विकेट के लिए उनके दो बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और आकिब इलियास के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। कश्यप प्रजापति ने तो इस मैच में शतक तक लगाया। लेकिन उनकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 318 रन ही बना सकी और जिम्बाब्वे ने यह मुकाबला जीत लिया।

रोमांचक मैच में ओमान की हार

एक विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत में जन्मे सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने सफल लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओमान की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज किया। उन्होंने 97 में से 103 रन बनाए और आकिब इलियास और अयान खान ने खेल को अंत तक संतुलित बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण पारियां जोड़ीं। लेकिन जिम्बाब्वे अंतिम 18 गेंदों में 39 रनों का बचाव करने में सफल रहा, जिसमें फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज तेंडाई चतारा और ब्लेसिंग मुजाराबानी ने तीन-तीन विकेट लिए। चतारा ने पारी की आखिरी गेंद पर जीशान मकसूद को आउट कर जिम्बाब्वे को 14 रन से जीत दिलाई।

मुश्किल में वेस्टइंडीज

जीत के साथ, जिम्बाब्वे छह अंकों के साथ सुपर सिक्स राउंड टेबल में शीर्ष पर है और अब भारत में आईसीसी विश्व कप में स्थान सुरक्षित करने के लिए केवल दो अंकों की आवश्यकता है। यानी कि सिर्फ एक जीत से उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जिम्बाब्वे की इस जीत ने वेस्टइंडीज की मुश्किलों को बढ़ा दिया। वेस्टइंडीज की टीम के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। उन्हें अब कोई चमत्कार ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करा सकता है। क्योंकि जिम्बाब्वे के अलावा श्रीलंका भी इस रेस में है। जोकि इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement