भारत में इस साल खेले जाने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच, वही दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और यूएसए के बीच खेला गया। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने नेपाल को 8 विकेट से रौंदा, वहीं दूसरे मैच में दो बार कि वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज ने यूएसए को 55 रनों से हार दिया। क्वालीफायर मुकाबले का पहला दिन शानदार रहा। पहले ही दिन दो शतक लगाए गए।
जिम्बाब्वे और नेपाल के मैच का हाल
जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदाबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 44.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 291 रन बना इस मैच को जीत लिया। नेपाल के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी ओर से कुशल भर्तेल ने 99 रन बनाए, लेकिन नेपाल के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे के दो बल्लेबाजों ने शतक लगा दिया। क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स ने क्रमश: 121 और 102 रनों की नाबाद पारी खेली।
वेस्टइंडीज और यूएसए के मैच का हाल
वेस्टइंडीज और यूएसए के बीच खेले गए मैच की बात करे तो यूएसए ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदाबाजी का फैसला किया था। उनकी टीम ने इस मैच में शुरुआत भी शानदार की उन्होंने 14 के स्कोर पर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरा दिए। लेकिन वेस्टइंडीज ने यहां से वापसी की और जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरण और जेसन होल्डर की पारियों के दमपर 49.3 ओवर में 297 रन बनाए। यूएसए के सामने 298 रनों का बड़ी लक्ष्य था। लेकिन उनकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन ही बना सकी। इस मैच में भी एक शतक लगाया गया। यूएसए की ओर से गजानंद सिंह ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके।