Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB के इस बॉलर ने श्रीलंका को जिताया मैच, वर्ल्ड कप की ओर एक कदम आगे बढ़ी SL

RCB के इस बॉलर ने श्रीलंका को जिताया मैच, वर्ल्ड कप की ओर एक कदम आगे बढ़ी SL

श्रीलंका ने यूएई को वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में 175 रनों से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: June 19, 2023 22:39 IST
SL vs UAE- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (ICC) SL vs UAE

भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस क्वालीफायर से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दूसरे दिन श्रीलंका और यूएई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने यूएई को 175 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया। श्रीलंका की जीत के साथ ही उनकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 355 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 39 ओवर में ही 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने इस मैच को जीत लिया। श्रीलंका की इस जीत में आरसीबी की टीम के एक गेंदबाज का अहम योगदान रहा। 

इस गेंदबाज ने जिताया मैच

श्रीलंका के पहले क्वालीफायर मुकाबले में उनके लेग स्पिनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपनी टीम को मैच जिताया। हसरंगा ने इस मैच में 24 रन देकर 6 विकेट झटके। हसरंगा के अलावा श्रीलंका के सभी शीर्ष क्रम खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने यूएई के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें चरिथ असालंका और हसरंगा (12 गेंद में नाबाद 23 रन) की अंत में खेली पारियों का भी योगदान रहा। हसरंगा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष पांच में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया जिससे पूरी टीम कम स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। छह विकेट चटकाने के दौरान हसरंगा ने 50 वनडे विकेट चटकाने की उपलब्धि भी हासिल की।

बल्लेबाजों ने किया कमाल

श्रीलंकाई पारी में कुसाल मेंडिस 63 गेंद में 78 रन की पारी के दौरान 10 चौके जड़कर स्टार रहे। उन्होंने सादिरा समरविक्रमा के साथ 105 रन की साझेदारी भी निभाई जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। समरविक्रमा ने रन आउट होने से पहले 64 गेंद में 73 रन बनाए। उनके आउट होने से यूएई को अंतिम छह ओवर में स्कोर पर लगाम कसने की उम्मीद जगी। लेकिन चरिथ असालंका ने महज 23 गेंद में नाबाद 48 रन जड़ दिए। हसरंगा ने अंतिम ओवर में तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। 

ग्रुप के एक अन्य मैच में ओमान ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी जो क्वालीफायर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर रहा। आयरलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैरी टेक्टर (52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (91 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 281 रन बनाए। लेकिन ओमान ने कश्यप प्रजापति (72 रन), आकिब इल्यास और जीशान मकसूद (59 रन) के अर्धशतकों से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement