Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs BAN: आईसीसी के एलान के बाद मलान ने बल्ले से दिखाया कमाल, बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया, बनाया ये कीर्तिमान

ENG vs BAN: आईसीसी के एलान के बाद मलान ने बल्ले से दिखाया कमाल, बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया, बनाया ये कीर्तिमान

England vs Bangladesh: वनडे वर्ल्ड कप का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है। यह उनके करियर का छठा शतक है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Oct 10, 2023 13:10 IST, Updated : Oct 10, 2023 13:14 IST
David Malan
Image Source : GETTY डेविड मलान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में डेविड मलान के बल्ले का कमाल देखने को मिला। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम से डेविड मलान के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है। मलान ने सिर्फ 91 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। वहीं डेविड मलान का यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक है।

सबसे कम पारियों में छह शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने मलान

डेविड मलान ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाने के साथ कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। मलान अब वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मलान ने सिर्फ 23 पारियों में इस कारनामे को करके दिखाया है। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड इमाम उल हक के नाम था जिन्होंने 27 पारियों में अपने करियर के छह शतक पूरे किए थे।

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान अब एक साल में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में डेविड गावर और जॉनी बेयरस्टो की बराबरी कर ली है। मलान का यह इस साल चौथा वनडे शतक है। बता दें कि उनके इसी फॉर्म की वजह से इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला लिया था।

इस साल 65 से अधिक के औसत से बनाए रन

साल 2023 अब तक डेविड मलान के लिए काफी शानदार रहा है, उन्होंने इस साल लगभग 68 के औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान 700 से अधिक रन बनाने के साथ 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। डेविड मलान को आईसीसी ने सितंबर 2023 के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल किया, जिसमें उनके अलावा 2 अन्य खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के स्क्वाड में इन प्लेयर्स की हो सकती है अचानक एंट्री

वर्ल्ड कप के बीच ICC ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को मिला अच्छे खेल का तोहफा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement