Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs AFG: इंग्लैंड के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में बनी इस मामले में पहली टीम

ENG vs AFG: इंग्लैंड के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में बनी इस मामले में पहली टीम

ODI World Cup: इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ इंग्लैंड टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Oct 16, 2023 8:23 IST, Updated : Oct 16, 2023 8:50 IST
England Cricket Team
Image Source : AP इंग्लैंड क्रिकेट टीम

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब गतविजेता इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगान टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को 285 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद दिल्ली की पिच पर अफगानिस्तान टीम के तीन स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिन्होंने इंग्लिश टीम को सिर्फ 215 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसी के साथ इंग्लैंड टीम के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

इंग्लैंड इस मामले में बनी पहली टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हारने के साथ इंग्लैंड वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई जो सभी टेस्ट देशों के खिलाफ कम से कम एक बार हार का सामना कर चुकी है। इंग्लैंड इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 11 देशों के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारने वाला पहला देश बन गया है। साल 1975 में इंग्लैंड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 48 सालों के इतिहास में टीम सभी टेस्ट देशों के खिलाफ वर्ल्ड कप में कम से कम एक बार जरूर मात खा चुकी है।

यहां देखिए इंग्लैंड को कब टेस्ट खेलने वाले देशों से वर्ल्ड कप में मिली मात

ऑस्ट्रेलिया - वर्ल्ड कप 1975 के सेमीफाइनल में 4 विकेट से मात

वेस्टइंडीज - वर्ल्ड कप 1979 के फाइनल में 92 रनों से मात
न्यूजीलैंड - वर्ल्ड कप 1983 में 2 विकेट से मात
भारत - वर्ल्ड कप 1983 के सेमीफाइनल में 6 विकेट से मात
पाकिस्तान - वर्ल्ड कप 1987 में 18 रनों से मात
जिम्बाब्वे - वर्ल्ड कप 1992 में 9 रनों से मात
साउथ अफ्रीका - वर्ल्ड कप 1996 में 78 रनों से मात
श्रीलंका - वर्ल्ड कप 1996 के क्वार्टर-फाइनल में 5 विकेट से मात
आयरलैंड - वर्ल्ड कप 2011 में 3 विकेट से मात
बांग्लादेश - वर्ल्ड कप 2011 में 2 विकेट से मात
अफगानिस्तान - वर्ल्ड कप 2023 में 69 रनों से मात

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

इंग्लैंड की टीम ने ओस को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि दूसरी पारी के दौरान ओस की भूमिका बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली और इस कारण अफगानिस्तान टीम के 3 शानदार स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। अफगान टीम के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए वहीं मोहम्मद नबी भी 2 विकेट अपने नाम कर सके। इसके अलावा फजलहक फारुकी और नवीन उल हक ने भी 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बटलर के अंदर बैठा डर? इंग्लैंड पर मंडराया खतरा

विराट कोहली से साइन की हुई टी-शर्ट लेने पर बाबर पर गुस्सा हुए वसीस अकरम, कहा-अभी ये सही समय नहीं

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail