Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI World Cup 2023 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, ICC ने बताई तारीख

ODI World Cup 2023 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, ICC ने बताई तारीख

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने अंतिम तारीख बताई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 28, 2023 19:14 IST, Updated : Jun 28, 2023 20:17 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही है। भारत में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया था। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से खेलेगी। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है। भारतीय टीम का भी अभी ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन आइए आपको बताते हैं कि किस दिन टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।

इस दिन होगा टीम का ऐलान

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस इवेंट के लिए आईसीसी ने सभी टीमों के लिए अपनी प्रारंभिक टीम जमा करने की समय सीमा की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सभी भाग लेने वाले देशों को 29 अगस्त से पहले वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देना होगा और आईसीसी के सामने प्रस्तुत करना होगा। भारत में विश्व कप 2023 शुरू होने में केवल दो महीने शेष हैं, यह महत्वपूर्ण कदम टीम की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हालांकि सभी टीमों के पास अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का अवसर होगा, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले स्क्वॉड में बदलाव करने के लिए एक सप्ताह के विंडो की अनुमति देगा। वर्ल्ड कप में टीमों के पास 29 सितंबर के बाद किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए तकनीकी समिति से अनुमति की आवश्यकता होगी। 

भारत के पास वर्ल्ड जीतने का मौका

इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने का टीम इंडिया के पास शानदार मौका है। भारत ने पिछली बार 10 साल पहले आईसीसी का कोई खिताब जीता था। वहीं भारत में साल 2011 में खेला गया वर्ल्ड कप टीम इंडिया की अंतिम वर्ल्ड कप ट्रॉफी थी। भारत ने उसके बाद से एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। उसके बाद से दो वर्ल्ड कप खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। ये दोनों टीमों ने भारत की ही तरह अपने होम ग्राउंड पर वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने होम ग्राउंड पर फिर से वर्ल्ड जीतने का मौका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement