ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वनडे वर्ल्ड कप अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। वर्ल्ड कप में पहले दो मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद उनकी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वपासी की है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 में अपनी प्रभावशाली वापसी जारी रखना चाहेगा। वे बुधवार, 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में निचली रैंकिंग वाले नीदरलैंड से भिड़ेंगे। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी की वापसी करने की उम्मीद है।
पूरी तरह से फिट हुआ ये स्टार खिलाड़ी!
ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड इंजरी के कारण इंजरी के कारण शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेल सके थे, लेकिन हेड अब टीम से साथ फिर से जुड़ गए हैं और आगामी मैच में उनकी टीम में वापसी के की उम्मीद भी जताई जा रही है। पैट कमिंस की टीम ने लगातार दो मैच हारने के बाद अपने अगले दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज की है और वे शानदार लय में भी हैं। 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज हेड को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई थी और वह टीम के शुरुआती चार मैचों में नहीं खेल पाए थे। हेड की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी में संघर्ष करना पड़ा है। हेड को सोमवार को दिल्ली में टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया और वह नीदरलैंड के खिलाफ संभावित वर्ल्ड कप डेब्यू के लिए अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं।
कोच ने कही ये बात
टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने भी खिलाड़ी के हाथ की चोट से उबरने की पुष्टि की और कहा कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद में है। मैकडॉनल्ड्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम वास्तव में आशा कर रहे हैं कि अगर आज सभी चीजें ठीक रहीं तो वह उपलब्ध रहेंगे और जैसा कि मैंने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कल वह जिस तरह से आगे बढ़ते हैं वह एक महत्वपूर्ण चीज होगी। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम के कोच को भी उनसे काफी उम्मीदे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान को हरा एक साथ डांस करते नजर आए राशिद खान और इरफान पठान, VIDEO हुआ वायरल
पाकिस्तान की हार के बाद बुरी तरह भड़का ये पूर्व खिलाड़ी, कहा 'ये हर दिन मटन खा रहे हैं '