Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 6 धाकड़ खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कप्तानी में खुली किस्मत

पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 6 धाकड़ खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कप्तानी में खुली किस्मत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप में जगह मिली है।

Written By: Govind Singh
Updated on: September 05, 2023 14:14 IST
Ishan Kishan And Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : PTI Ishan Kishan And Shubman Gill

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से होना है। अब इसके लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही मौका मिला है, जो एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिली है। 

1. ईशान किशन 

ईशान किशन को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिली है। ईशान ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने पिछली चार वनडे पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्हें वर्ल्ड कप में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। 

2. शुभमन गिल 

साल 2023 शुभमन गिल के लिए बहुत ही अच्छा गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और वह अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ बेहतरीन साझेदारी की है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 29 वनडे मैचों में 1514 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। 

3. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए जनवरी 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 26 वनडे मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं। 

4. सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह वनडे में उतने सफल नहीं रहे हैं। लेकिन अगर वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इसी वजह से उनकी काबिलियत को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें पहली बार वनडे स्क्वाड में जगह मिली है। 

5. श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह मिली है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खूब रन बनाए हैं। अय्यर एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और वह भारतीय पिचों पर प्रभावी रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 46 वनडे मैचों में 1645 रन बनाए हैं। 

6. शार्दुल ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू साल 2017 में किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिली है। वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 वनडे में 59 विकेट हासिल किए हैं और 318 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement