ODI World Cup 2023 Points Table : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना लगातार चौथा मुकाबला भी जीत लिया है। इसके साथ ही अब भारतीय टीम के आठ अंक हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम ने अपने सभी मैच बाद में बल्लेबाजी करते हुए यानी रन चेज करते हुए विकेट से जीते हैं। लेकिन इसके बाद भी परेशानी की बात ये है कि टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। जबकि मौका था कि पहले नंबर पर कब्जा जमाया जाए। अभी तो नहीं, लेकिन आने वाले वक्त में जरूर भारतीय टीम को इसका नुकसान हो सकता है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड नंबर वन, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि न्यूजीलैंड इस वक्त टॉप यानी नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किए हुए है। न्यूजीलैंड ने चार मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। उसका नेट रन रेट इस वक्त +1.923 है। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो चार के चार मैच जीतकर नंबर दो पर है। टीम का नेट रन रेट +1.659 का है। यानी न्यूजीलैंड से थोड़ा सा कम। लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आगे निकल सकती थी, लेकिन इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को कुछ एक्स्ट्रा इफर्ट करने की जरूरत थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 256 रन बनाए थे। यानी भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य था। भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में तीन विकेट से नुकसान पर इस लक्ष्य हो हासिल कर लिया। लेकिन यहीं पर अगर भारत इस टारगेट का 35 ओवर में पा लेता तो नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
टीम इंडिया के पास नंबर वन बनने का मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला
टीम इंडिया को अभी नंबर दो से फिलहाल कोई टीम हटाने की स्थिति में भी नहीं है। क्योंकि इसके बाद नंबर तीन पर साउथ अफ्रीका है, जिसके पास चार अंक हैं और पाकिस्तान चार नंबर पर है, जिसके पास भी चार अंक हैं। ऐसे में आठ अंकों तक इतनी जल्दी और आसानी से कोई भी टीम जल्दी पहुंच ही नहीं पाएगा। अब अगला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच 22 अक्टूबर को ये मुकाबला धर्मशाला में होना है। यानी टॉप की दो टीमें आमने सामने होंगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को भी मात देने में कामयाब हो जाती है तो फिर निश्चित तौर पर नंबर एक बन जाएगी। ये मुकाबला कड़ाकेदार होने की संभावना है। क्योंकि न्यूजीलैंड को भी कम करके नहीं आंका जा सकता। ऐसे में अगले मैच में सभी नजरें रहने वाली है, ताकि पता चले कि क्या भारतीय टीम टेबल टॉपर हो पाती है या फिर इंतजार करना पड़ता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
PAK vs AUS: बेंगलुरु में आज आएगा चौके-छक्कों का तूफान! मैच से पहले देखें ये पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप में भारत का विजयरथ जारी, आज पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, खेल की 10 बड़ी खबरें