वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत का विजयी अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी जारी देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत को 274 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 48 ओवरों में ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अब भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। प्वाइंट्स टेबल में भारत अब 5 मैचों के बाद 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.353 का है। भारत को अब मेगा इवेंट में अपना अगला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।
हार के बाद न्यूजीलैंड पहुंचा दूसरे स्थान पर
भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार के साथ न्यूजीलैंड टीम को प्वाइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान भी गंवाना पड़ा। हालांकि कीवी टीम अब 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें उनका नेट रनरेट 1.481 का है। साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को मात देने के साथ प्वाइंट्स टेबल में 4 मैचों में 3 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है और उनका नेट रनरेट 2.212 का है। पांच बार वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर 4 अंकों के साथ मौजूद है जिसमें उनका नेट रनरेट -0.193 का है।
पाकिस्तान पांचवें वहीं इंग्लैंड 9वीं पोजीशन पर
प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति देखी जाए तो अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करने वाली पाकिस्तान टीम 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और श्रीलंका की टीम छठे, सातवें और आठवें स्थान पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 229 रनों की बड़ी हार का सामना करने वाली इंग्लैंड का नेट रनरेट भी काफी खराब हुआ जिससे टीम 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है और उनका नेट रनरेट -1.248 का का है। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर अफगानिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ है।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला का तोड़ा रिकॉर्ड; बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट की वजह से बाहर हुआ ये खिलाड़ी