आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेगा इवेंट का शेड्यूल सामने आने के बाद से सभी फैंस इस एक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक लाख से अधिक क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच की टिकट पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुकी हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी काफी पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात को कह दिया था उनसे मैच की टिकट ना मांगी जाए। अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकटों के मांगे जाने के दबाव के बारे में बयान दिया है।
मैच से ज्यादा हम पर टिकटों का दबाव
भारत के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच की टिकटों को लेकर कहा कि हम पर इस मैच से ज्यादा मुकाबले की जो टिकटें मांगी जा रही हैं, उसका दबाव है। बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान की टीम एक बार भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पाकिस्तानी टीम पर दबाव काफी ज्यादा रहने वाला है। हालांकि पाक टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए अपने पहले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है।
नसीम शाह की कमी हमें खलेगी
पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने इस मुकबले को लेकर पिच और हालात के बारे में भी बात की। बाबर ने कहा कि पिच शुरुआती 10 ओवरों में अलग होती है और उसके बाद अलग ऐसे में हमें हालात के अनुसार अपनी योजनाओं को बनाना होगा हमें नसीम शाह की कमी जरूर खलेगी। शाहीन ने भले ही पिछले मुकाबले में बेहतर ना किया हो लेकिन एक-दो खराब प्रदर्शन से हम परेशान नहीं होते। वह हमारे प्रमुख गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत ने बदली अंक तालिका की सूरत, इस नंबर पर है टीम इंडिया
'आने वाले मैचों में और खराब होगा मामला', ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बीच वर्ल्ड कप में उठे सवाल