NZ vs BAN: वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। विलियमसन की इंजरी टीम और फैंस के लिए अच्छे संकेत नहीं है। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उन्हें इंजरी हुई, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। केन ने अपनी इंजरी पर खुद अपडेट दिया है। केन विलियमसन वर्ल्ड कप का पहला दो मैच भी नहीं खेल सके थे।
केन ने अपनी इंजरी पर कही ये बात
बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनका अंगूठे थोड़ा सूझ गया है और रंगत में भी थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है। वह स्कैन के लिए जाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि सब सही होगा। केन विलियमसन शनिवार को अपने अंगूठे का स्कैन करवाएंगे। इसके बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। मैच के बाद उनके अंगूठे पर गर्मपट्टी लगी हुई थी। जिसने फैंस की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है। वर्ल्ड कप में केन के न होने से न्यूजीलैंड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अपने वापसी मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली। जिसके कारण उनकी टीम ये मैच जीत सकी। अंगूठे में अगर केन को गंभीर इंजरी हुई है तो वह अगले मैच में रेस्ट ले सकते हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी लीग स्टेज में 6 और मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
इसी बीच बात करें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बारे में तो, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। चेन्नई में खेले गए इस मैच में केन का यह फैसला उनकी टीम के लिए सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम को उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन ही बनाए दिए। इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 42.5 ओवर में दो विकेट खोकर चेज कर लिया।
यह भी पढ़ें
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत ने बदली अंक तालिका की सूरत, इस नंबर पर है टीम इंडिया
दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, 20 साल पुराने करियर का हुआ अंत