Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: हार पर बुरी तरह भड़के रमीज राजा, तैश में आकर पाकिस्तानी टीम के ऊपर निकाला गुस्सा

IND vs PAK: हार पर बुरी तरह भड़के रमीज राजा, तैश में आकर पाकिस्तानी टीम के ऊपर निकाला गुस्सा

India vs Pakistan: भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की थी। हालांकि उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस हार पर अब रमीज राजा बुरी तरह से पाक टीम पर भड़क गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: October 15, 2023 12:51 IST
Babar Azam, Harish Rauf And Shaheen Afridi- India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी

भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने हार के सिलसिले को रोकने में नाकाम रही। अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए मैच में उसे टीम इंडिया से 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी होते हुए दिखाई दे रही है। पाक टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के चेहरे पर इस मैच को लेकर साफतौर पर दबाव देखने को मिल रहा था। पाकिस्तान की इस हार को लेकर टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा भी बुरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने इसे एक शर्मनाक प्रदर्शन भी करार दिया है।

यह हार पाकिस्तान को दुख पहुंचाएगी

भारतीय टीम के खिलाफ अहमदाबाद मैच में मिली हार के बाद रमीज राजा ने आईसीसी को दिए बयान में इस मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि यह हार पाकिस्तान को दुख पहुंचाएगी, क्योंकि वह भारत को किसी भी समय मैच में कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए पिछले चार से पांच सालों से कप्तानी कर रहे हैं। इसलिए ऐसे मैचों में उन्हें आगे आकर कप्तानी करनी चाहिए। अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम विरोधी टीम को चुनौती दो सकें इस तर से तो खेल सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम यह भी नहीं कर सकी।

रमीज राजा ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस मैच में मिली हार पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बैठकर बात करने चाहिए और चीजें सही करने की कोशिश करनी होगी। आप भारत के सामने चोकर्स नहीं बन सकते भले ही उन्हें हराना आसान ना हो, ऐसे मैचों में सभी की भावनाएं भी आपके साथ जुड़ी होती हैं। जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो।

बाबर के आउट होते ही बिखरी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की टीम इस मैच में एक समय मजबूती के साथ बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए दिख रही थी, लेकिन कप्तान बाबर आजम के 50 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ पूरी टीम दबाव में आ गई और जल्दी-जल्दी विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। रिजवान 49 के स्कोर पर बोल्ड हो गए वहीं पूरी टीम 42.5 ओवरों में सिर्फ 191 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को छोड़कर बाकी अन्य सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें

40 साल बाद भारत में IOC बैठक की हुई शुरुआत, ओलंपिक मेजबानी को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

'ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं है', करारी हार के बाद रवि शास्त्री ने लगाई शाहीन अफरीदी की क्लास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement