आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आने के बाद से सभी फैंस भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इतंजार बेसब्री से कर रहे थे। पहले इस मैच को तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव करते हुए इस मैच को 14 अक्टूबर के दिन खेला जाना तय किया गया। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए 2-2 मैचों में जीत हासिल की है। भारत टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी है। वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अजेय रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में 1 लाख से अधिक दर्शकों का स्टेडियम में पहुंचना तय माना जा रहा है। वहीं भारतीय टीम का अब तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड देखने को मिला है। दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। पिछले बार साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में जब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तो उसमें भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 89 रनों से मैच को अपने नाम किया था।
कैसे फ्री देख सकते भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी होगी। इस मैच को फैंस मोबाइल पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम को शुभमन गिल की वापसी लगभग तय
वनडे वर्ल्ड कप के पहले 2 मुकाबलों में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले शुभमन गिल अब डेंगू के बुखार से लगभग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। गिल अहमदाबाद में मैच से एक दिन पहले टीम के साथ प्रैक्टिस करने भी पहुंचे थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में यह जानकारी दी कि गिल का खेलना लगभग तय है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गिल की वापसी टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर मानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: रोहित सेना को इन 3 पाकिस्तानी प्लेयर्स से रहना होगा सतर्क, तोड़ सकते हैं जीत का सपना
World Cup 2023: हार के बाद बढ़ी बांग्लादेश की मुश्किलें, कप्तान शाकिब अल हसन हुए चोटिल