भारत में वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 05 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सभी टीमों के बीच वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं। ताकि सभी टीमें अपनी गलतियों पर अच्छी तरह से काम कर वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सके। इसी बीच टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वार्मअप मैच खेलना है। भारत का पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका और इसे रद्द करना पड़ा था। अब ऐसा ही कुछ नीदरलैंड वाले मैच में भी हो सकता है।
बारिश कर सकती है काम खराब
भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्मअप मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम में किया जाना है। लेकिन इस मुकाबले वाले दिन तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। जोकि दोनों टीमों के काम को खराब कर सकती है। दरअसल भारत की तरह नीदरलैंड का भी पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। अब इस मैच में Accuweather के रिपोर्ट पर नजर डालें तो मंगलवार यानी कि 03 अक्टूबर को बारिश की आशंका 96% तक जताई जा रही है। तिरुवनंतपुरम में तीन वार्मअप मैच में से दो मैच पहले ही बारिश के कारण रद्द चुके हैं। वहीं अब चौथे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
भारत की वर्ल्ड कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
नीदरलैंड की वर्ल्ड कप टीम: एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
यह भी पढ़ें
Asian Games 2023 IND vs NEP: जानें कब कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे भारत का मैच
एक ही दिन में दो अलग-अलग टीम के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा