Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI World Cup 2023: वार्मअप मैचों के बाद अजीब स्थिति में पाकिस्तान, कहीं खुशी तो कहीं गम

ODI World Cup 2023: वार्मअप मैचों के बाद अजीब स्थिति में पाकिस्तान, कहीं खुशी तो कहीं गम

ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम को दोनों वार्मअप मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन उनकी टीम के लिए इस दौरान एक अच्छी खबर भी है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 04, 2023 0:06 IST
pakistan Cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सभी टीमों ने दो-दो वार्मअप मैचों में हिस्सा लिया। पाकिस्तान की टीम ने भी हैदराबाद में दो वार्मअप मुकाबले खेले। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 06 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले वार्मअप मैचों ने उनकी टीम को काफी अजिब सी स्थिति में डाल दिया है। पाकिस्तान के लिए इन वार्मअप मैचों के बाद कहीं पर खुशी है तो कहीं पर गम है।

पाकिस्तान के लिए अजिब सी स्थिति

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने अपना पहला वार्मअप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेला। वहीं दूसरा मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 03 अक्टूबर को खेला। इन दोनों मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को इन मैचों में काफी कुछ सिखने को मिला। पाकिस्तान के लिए खुशी की बात ये रही कि उनके टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबज आजम अपने फॉर्म में लौट आए। लेकिन इसके अलावा उनके लिए एक गम का विषय भी है।

पाकिस्तान की टीम अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उनकी गेंदबाजी की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल गई है। दोनों वार्मअप मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह से फेल नजर आई। जोकि उनकी टीम के लिए चिंता का विषय है। खास कर हारिस रऊफ का फॉर्म। नरीम शाह की इंजरी के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी युनिट को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। ऐसे में उनकी टीम यह नहीं चाहेगी कि कोई भी गेंदबाद इस समय अपने फॉर्म को खोए।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023: भारत ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड, इस एथलीट ने किया कमाल

ODI वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, बनाने होंगे इतने रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement