Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI World Cup 2023: BCCI के इस कदम से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पड़ी 'फूट', आमने-सामने आए दो खिलाड़ी

ODI World Cup 2023: BCCI के इस कदम से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पड़ी 'फूट', आमने-सामने आए दो खिलाड़ी

ODI World Cup 2023 में बीसीसीआई के एक फैसले ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ियों में फूट डाल दिया है। दोनों ही खिलाड़ी बीसीसीआई के इस फैसले के विपरीत नजर आए।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 26, 2023 13:30 IST, Updated : Oct 26, 2023 13:30 IST
Australian Cricket Team
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल बड़ी धूम-धाम से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। सभी 10 टीमों के लिए बीसीसीआई और आईसीसी ने काफी अच्छे से इंतजाम किया है। बीसीसीआई स्टेडियम में फैंस के मनोरंजन के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो का आयोजन किया जा रहा है। जोकि फैंस के बीच मनोरंजन का एक केंद्र बना हुआ है। फैंस को यह अच्छा लग रहा है, लेकिन खिलाड़ियों का क्या? क्या उन्हें ये पसंद आ रहा है? क्या खिलाड़ी भी इसे एन्जॉय कर रहे हैं?

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलग-अलग विचार

इसी मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी आमने-सामने आ गए हैं। किसी खिलाड़ी को स्टेडियम का लाइट शो अच्छा लग रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इससे खुश नहीं है। मैक्सवेल ने बुधवार को दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है। मैक्सवेल ने कहा कि मैंने बिग बैश लीग के इस तरह का अनुभव किया है। उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गयी थी। लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखे चौंधिया रही है और सिरदर्द हो रहा है।

क्या बोले दोनों खिलाड़ी

उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह एक बेवकूफी भरा फैसला है। लाईट शो के बाद आंखों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है। पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया। ऐसे में बस जितना संभव हो मैं आंखों को छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हूं। यह एक भयानक विचार है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान इसे लेकर परेशानी में नजर आए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को यह काफी पसंद आ रहा है। वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे लाइट शो बहुत पसंद आया, क्या माहौल था। यह सब फैंस के लिए है। आप सभी के बिना हम वह नहीं कर पाएंगे जो हमें पसंद है।

PTI Input

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail