Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की रिकॉर्ड तोड़ पारी, ODI वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की रिकॉर्ड तोड़ पारी, ODI वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

ODI World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले। इस दौरान इन दोनों ने शानदार पारी खेली।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 28, 2023 11:58 IST, Updated : Oct 28, 2023 12:25 IST
David Warner, Travis Head, AUS vs NZ
Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड न्यूजीलैंड के खिलाफ

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआती दी है। ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड इस मुकाबले में काफी शानदार लय में नजर आए। दोनों ने पहले ही ओवर से न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर इस मुकाबले के पहले ही 10 ओवर में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वनडे क्रिकेट में बहुत कम ही बार ऐसा देखने को मिलता है।

सलामी बल्लेबाजों ने बनाया रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप के 27वां मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी  डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड मैदान पर उतरे और दोनों ने हर कोने में शॉट लगाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने पावरप्ले में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118 रनों तक पहुंचा दिया। यानी की कंगारू टीम सिर्फ 10 ओवर में ही 118  रनों तक पहुंच गई। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 65 रन और ट्रेविस हेड ने 50 रन बनाए।

इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब ODI वर्ल्ड कप में किसी सलामी जोड़ी ने पहले 10 ओवर में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया हो। वहीं वर्ल्ड कप इतिहास में यह पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2003 में वेस्टइंडीज ने कनाडा के खिलाफ 119 रन बनाए थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना एक विकेट भी खो दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया है। 

ODI वर्ल्ड कप के पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम

  1. वेस्टइंडीज - 119/1 बनाम कनाडा (साल 2003)
  2. ऑस्ट्रेलिया - 118/0 बनाम न्यूजीलैंड (साल 2023)
  3. न्यूजीलैंड - 116/2 बनाम इंग्लैंड (साल 2015)
  4. भारत - 94/0 बनाम भारत (साल 2023)
  5. श्रीलंका - 94/2 बनाम साउथ अफ्रीका(साल 2023)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने लगाया हार का चौका, पांड्या की इंजरी पर पहली गुड न्यूज, खेल की 10 बड़ी खबरें

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement