Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप के लिए सही स्थिति में नहीं भारत का ये स्टेडियम, अब लिया गया बड़ा फैसला

वर्ल्ड कप के लिए सही स्थिति में नहीं भारत का ये स्टेडियम, अब लिया गया बड़ा फैसला

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन भारत का एक स्टेडियम इस वर्ल्ड कप के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: June 28, 2023 20:19 IST
ODI World Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : TWITTER क्रिकेट स्टेडियम

भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया। भारत के 10 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन भारत का एक स्टेडियम इस वर्ल्ड कप के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। अब इसे तैयार करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। हम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बारे में बात कर रहे हैं। इस स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाने हैं। वहीं इसमें से एक मुकाबला भारत का भी है। 

लिया गया ये बड़ा फैसला

वनडे वर्ल्ड कप से पहले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरुआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी। अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली का नाम शामिल है। मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है। भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। 

बदले जाएंगे सीट

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा। उन्होंने कहा कि हमें पांच मैचों की मेजबानी दिए जाने के लिए हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं। हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे। इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नए वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।’’ अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगी। 

दर्शकों को मिलेगी ये सुविधा

उन्होंने कहा कि हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम, सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध कराएंगे। हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है।’’ उन्होंने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी। दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है। यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा। बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं। 

Input PTI

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement