वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाना है। टूर्नामेंट का सबसे बड़े मैच का आयोजन करवाने के लिए अहमदाबाद का शहर पूरी तरह से तैयार है। खिलाड़ी भी पिछले दो दिन से प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच इस मुकाबले को लेकर अहमदाबाद शहर अलर्ट मोड पर है। हजारों पुलिसकर्मी शहर और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के मैच के दौरान गुजरात में विभिन्न ईकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने, असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है। प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), एनडीआरएफ के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे।
क्या बोले प्रदेश के डीजीपी
विकास सहाय ने कहा कि सुरक्षा के पांच पहलू होंगे, स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा , यातायात और पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और यह सुनिश्चित करना कि पूरे प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित करेगी कि क्रिकेट मैच बिना किसी बाधा के हो जाए। हमने अहमदाबाद अपराध शाखा, एटीएस और स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया है। मैच चूंकि रात 10:30 के आसपास खत्म होगा तो गुजरात पुलिस की सभी ईकाइयों का कल रात आठ बजे के बाद अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल को रोहित शर्मा ने दिखाई हरी झंडी, IND vs PAK मैच से पहले कही ये बात