NZ vs SL T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने सुपर 12 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 65 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कीवी टीम की यह दूसरी जीत है जबकि उनका दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में उनका अजेय अभियान जारी है और ग्रुप 1 में केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम टॉप पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के लिए आज इस जीत के हीरो रहे 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स। फिलिप्स ने इस मैच के बाद एक बड़ा बयान भी दिया है।
फिलिप्स ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाज टी20 विश्व कप मैच में 15 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुके थे और शतक जड़कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि उनके दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चल रही थी कि प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना है। फिलिप्स ने 64 गेंद में 104 रन की पारी खेली और डेरिल मिशेल (22) के साथ 84 रन की साझेदारी निभाई जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से पराजित किया।
मिशेल के साथ मिलकर दिलाई जीत
‘मैन ऑफ द मैच’ रहे फिलिप्स ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘मैं और डेरिल काफी स्पष्ट थे कि हमें सकारात्मक रहना होगा और सही फैसले करने की कोशिश करनी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी पिच पर धीमी गेंद को हिट करना थोड़ा मुश्किल था इसलिये बस प्रतिस्पर्धी स्कोर करने पर ध्यान लगा था। ’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दो बार जीवनदान मिला। वह खुश थे कि वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन जुटा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैं धीमी गेंदों पर शॉट नहीं लगा सका लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन जुटाने में कामयाब रहा।’’
ट्रेंट बोल्ट ने भी किया कमाल
ट्रेंट बोल्ट ने भी टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 102 रन के अंदर समेट दिया। फिलिप्स ने कहा, ‘‘उन्होंने (बोल्ट और टिम साउदी) ने नई गेंद को स्विंग किया और शुरुआती विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था और ऐसा करने में सफल रहे। ’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फिलिप्स की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘बेहतरीन, कोई भी शतक शानदार होता है। लेकिन जिस तरह से उसने हमारी खराब शुरूआत के बाद प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, वह शानदार था।’’
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘‘हमने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन फिलिप्स को श्रेय जाता है जिन्होंने बेहतरीन पारी खेली। हमने कुछ कैच छोड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘160 रन का स्कोर हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और उनके गेंदबाजी आक्रमण के सामने तो ऐसा ही था जिसमें ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी की।’’