Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ये कारनामा

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ये कारनामा

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: January 12, 2024 17:39 IST
Tim Southee- India TV Hindi
Image Source : GETTY टिम साउथी

NZ vs PAK T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने, जहां न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहले T20I मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। साउदी टी20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनाम करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। दरअसल वह टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

साउदी ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन , डेरिल मिशेल और साउदी के समान योगदान के साथ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए 46 रन की शानदार जीत दर्ज की। साउदी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने शाकिब अल हसन और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 150 टी20 विकेट हासिल किए हैं। 35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लेकर मैच जिताऊ गेंदबाजी की। साउदी ने पहले अपने पहले स्पैल में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया और फिर 18वें ओवर में दो विकेट लेकर उन्होंने मैच खत्म किया। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 118 मैचों में 151 विकेट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 117 मैचों में 140 विकेट
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 82 मैचों में 130 विकेट
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 106 मैचों में 127 विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 84 मैचों में 107 विकेट

कैसा रहा है साउदी का टी20 करियर

इस मैच में उन्होंने डेब्यू कर रहे अब्बास अफरीदी को आउट कर अपना 150वां टी-20 विकेट लिया और रऊफ के विकेट के साथ खेल खत्म किया। साउदी ने अब 118 T20I मैचों में 22.96 की शानदार औसत और 8.11 की इकॉनमी दर के साथ 151 विकेट लिए हैं। वहीं उनके नाम दो पांच विकेट हॉल भी दर्ज हैं। वहीं साउदी ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 19 मैचों में उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें

NZ vs PAK: कप्तान बदलकर भी क्या हुआ फायदा, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया

रिंकू सिंह ने बताया क्यों पसंद उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी करना, धोनी से मिला है ये फॉर्मूला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement