Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK: क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगा पाकिस्तान, जानें कैसी पिच पर होगा न्यूजीलैंड से मैच

NZ vs PAK: क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगा पाकिस्तान, जानें कैसी पिच पर होगा न्यूजीलैंड से मैच

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम के उपर बड़ा संकट मंडरा रहा है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने के लिए पांचवें टी20 मैच में रविवार को उतरेंगे।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 20, 2024 21:45 IST, Updated : Jan 20, 2024 21:47 IST
PAK vs NZ
Image Source : GETTY पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज में कीवी टीम ने अपना दबदबा पूरी तरह से बनाए रखा है। पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती चार मैचों में जीत हासिल की है और उनकी टीम 4-0 से आगे है। सीरीज का पांचवां मुकाबला रविवार सुबह क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगी। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मैच जीतकर पाकिस्तान को व्हाइटवॉश की तलाश में है।

शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम को शुक्रवार को इसी वेन्यू पर चौथे गेम में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जहां डेरिल मिशेल ने नाबाद 72 रन और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 70 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को बिना किसी परेशानी के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। पाकिस्तान ने पिछले 78 दिनों में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है और जब से बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ी है टीम के प्रदर्शन पर भी काफी असर पड़ा है। न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच के लिए डेरिल मिशेल को आराम दिया है और युवा रचिन रवींद्र टीम में आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में पिच कैसी रहेगी। 

हेगले ओवल, क्राइस्टचर् की पिच रिपोर्ट

क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है लेकिन इसमें गेंदबाजों को भी पर्याप्त उछाल मिलती है। लेकिन बल्लेबाज एक बार जमने के बाद बड़ा स्कोर बना सकते हैं। इस वेन्यू ने अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 208 इस वेन्यू पर दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर है, जबकि 174 रन यहां लक्ष्य का पीछा किया गया उच्चतम स्कोर है। साथ ही, टॉस जीतने वाली टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकती है। लेकिन न्यूजीलैंड ने यहां चौथे टी20 मैच में दोनों तरफ के तेज गेंदबाजों के प्रभाव से 159 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च के आंकड़े

  • खेले गए मैच - 12
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 5
  • दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच - 7
  • पहली पारी का औसत स्कोर - 164
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 136
  • उच्चतम कुल स्कोर - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश द्वारा 208/5
  • पीछा किया गया उच्चतम स्कोर - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश द्वारा 177/3

दोनों टीमों का स्क्वाड

न्यूजीलैंड टीम:  फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी , टिम साउदी , लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने , विल यंग, ​​बेन सियर्स, रचिन रविंद्र

पाकिस्तान टीम:  सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान , आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान, उसामा मीर, आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें

U19 World Cup: भारत ने पहले मैच में हासिल की जीत, बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंदा

IND vs ENG: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement