
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान टीम की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। उसे न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला बारिश में धुल गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर T20I सीरीज खेल रही है और यहां भी टीम को लगातार हार मिल रही है।
15-15 ओवर का हुआ मुकाबला
5 मैचों की T20I सीरीज में हार से अपने अभियान का आगाज करने वाली पाकिस्तानी टीम अपना दूसरा मैच भी हार गई है। पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। अब न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे T20I मुकाबले में 5 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम T20I सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के कारण ओवरों की कटौती करनी पड़ी। इसके बाद 15-15 ओवर का मैच हुआ जिसमें मेजबान कीवी टीम बाजी मारने में सफल रही। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
पाकिस्तान ने दिया 136 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। कप्तान सलमान अली आगा को छोड़कर कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सका। सलमान ने 46 रनों की पारी खेली। शादाब खान ने 26 और शाहीन अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 14वें ओवर में 136 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि फिन एलन ने 38 रनों की पारी खेली। मिचेल हे 21 रन माइकल ब्रेसवेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। हारिस रऊफ 2 विकेट निकालने में सफल रहे। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब ऑकलैंड में 21 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी
RCB के नए कप्तान के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, तारीफ में कह दी दिल छू लेने वाली बात