Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK Live Streaming: ट्राई सीरीज में मेजबान से दूसरी बार भिड़ेगा पाकिस्तान, जानें कब और कहां देखें मैच

NZ vs PAK Live Streaming: ट्राई सीरीज में मेजबान से दूसरी बार भिड़ेगा पाकिस्तान, जानें कब और कहां देखें मैच

NZ vs PAK Live Streaming: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 10, 2022 23:49 IST, Updated : Oct 10, 2022 23:49 IST
NZ vs PAK Live Streaming
Image Source : GETTY IMAGES NZ vs PAK Live Streaming

Highlights

  • मांगकवार को खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच
  • पाकिस्तान जीती तो ट्राई सीरीज के फाइनल में जाना हो जाएगा पक्का
  • पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है पाकिस्तान

NZ vs PAK Live Streaming: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रहे है। इस सीरीज का आयोजन न्यूजीलैंड में किया जा रहा है। विश्व कप से पहले खेली जा रही यह सीरीज तीनों टीमों के लिए बेहद अहम है। तीनों टीमों को यह सीरीज खेल कर इसी हफ्ते से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अच्छा अभ्यास मिल जाएगा। इस सीरीज का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। सीरीज का चौथा मैच मंगलवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड 6 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में मेजबान टीम पाकिस्तान को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। वहीं पाकिस्तान अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो फाइनल में उनका स्थान पक्का हो जाएगा। ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आइए नजर डालें मैच से जुड़े सभी सवालों पर। 

कब खेला जाएगा मुकाबला?

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला मंगलवार 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।  

कहां खेला जाएगा मुकाबला?
यह मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के हागले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कितने बजे से शुरू होगा मैच 
भारतीय समय के अनुसार टॉस 7:00 बजे और मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेकि जाएगी।  

टीवी पर किस चैनल पर देखें मैच 
इस मैच का प्रसारण भारत में टीवी पर किसी चैनल पर नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह मैच आप सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकेंगे। 

किस ऐप पर देखें मैच 
इस मैच को आप ऐमजॉन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। 

ट्राई सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैनी

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेन क्लीवर, ब्लेयर टिकर, मार्टिन गप्टिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement