
New Zealand vs Pakistan 4th T20I Live Streaming: पाकिस्तान टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है और 5 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में हार से आगाज किया था। पहले मैच में पाक टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और फिर दूसरे मैच में भी 5 विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी। तीसरे मैच में पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की और 205 रनों का टारगेट सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह पाकिस्तान की टीम सीरीज में अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही। अब दोनों टीमें चौथे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मैच में न्यूजीलैंड का लक्ष्य अजेय बढ़त हासिल करने पर होगा जबकि पाकिस्तान की कोशिश सीरीज में बराबरी हासिल करने की होगी।
NZ vs PAK, चौथा T20I मैच डिटेल्स
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच रविवार, 23 मार्च को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 11:15 बजे होगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच टौरंगा के बे ओवल में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच टीवी पर किस चैनल पर लाइव आएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा T20I मैच सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा।
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, ओमैर यूसुफ, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, सुफियान मुकीम।
न्यूजीलैंड की टीम: टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैक फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के।
यह भी पढ़ें:
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
KKR के खिलाफ अभी तक एक भारतीय बल्लेबाज ही कर पाया ऐसा करिश्मा, अब कोहली के पास बड़ा मौका