![NZ vs BAN, Tamim Iqbal, Bangladesh vs New Zealand](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- तमीम इकबाल ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी
- बांग्लादेश की जीत में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को सभी बाधाओं को पार करने और शानदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी। बुधवार को यहां बे ओवल में मोमिनुल हक की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की। यह 16 मैचों में न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत भी थी और घर से दूर पांच आईसीसी-रैंक वाली टीम की पहली जीत थी।
यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22, 4th Test : बारिश से बाधित रहा पहले दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर बनाए 126 रन
बांग्लादेश ने पहले तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड में अपने 43 मैचों में से कोई भी मैच नहीं जीता था।64 टेस्ट और 219 एकदिवसीय मैचों के अनुभवी तमीम ने ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर एक हार्दिक संदेश पोस्ट किया और टेस्ट में सात विकेट के प्रयास के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनकर उभरे इबादत हुसैन को बधाई दी।
उन्होंने कहा, "शानदार और ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को बधाई।"