Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs BAN : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर तमिम इकबाल ने दी बांग्लादेश को बधाई

NZ vs BAN : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर तमिम इकबाल ने दी बांग्लादेश को बधाई

तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की।

Reported by: IANS
Updated : January 05, 2022 14:50 IST
NZ vs BAN, Tamim Iqbal, Bangladesh vs New Zealand
Image Source : AP Bangladesh vs New Zealand

Highlights

  • तमीम इकबाल ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी
  • बांग्लादेश की जीत में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को सभी बाधाओं को पार करने और शानदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी। बुधवार को यहां बे ओवल में मोमिनुल हक की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 

तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की। यह 16 मैचों में न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत भी थी और घर से दूर पांच आईसीसी-रैंक वाली टीम की पहली जीत थी।

यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22, 4th Test : बारिश से बाधित रहा पहले दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर बनाए 126 रन

बांग्लादेश ने पहले तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड में अपने 43 मैचों में से कोई भी मैच नहीं जीता था।

64 टेस्ट और 219 एकदिवसीय मैचों के अनुभवी तमीम ने ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर एक हार्दिक संदेश पोस्ट किया और टेस्ट में सात विकेट के प्रयास के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनकर उभरे इबादत हुसैन को बधाई दी।

उन्होंने कहा, "शानदार और ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को बधाई।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail