न्यूजीलैंड में अपने सभी नौ टेस्ट मैच हारने के बाद बांग्लादेश के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। चार दिन की कांटे की टक्कर के बाद दूसरी पारी में कीवी टीम ने पांच विकेट खो कर 17 रनों की लीड ली है। इबादत होसैन ने चार विकेट हॉल किया है।
बांग्लादेश को उस समय परेशानी जरूर हुई होगी जब उन्होंने मोमिनुल हक और लिटन दास का विकेट लगातार खो दिया था। लेकिन यासिर अली चौधरी और मेहदी हसन मिराज के बीच 75 रनों की साझेदारी की मदद से उन्होंने दोबारा कमांड हासिल किया। मेहदी ने पिछले साल अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था, उन्होंने इस बार 88 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाए जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े लेकिन फिर वे टिम साउदी का शिकार बन गए।
अली ने भी 85 गेंदों पर 26 रन बनाए फिर वे काइल जैमीसन से आउट हुए। तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने स्कोरबोर्ड के लिए ज्यादा योगदान नहीं किया। बांग्लादेश 458 रनों पर ऑलआउट हुई। उन्होंने अपनी पहली पारी के बाद 130 रनों की लीड ली थी। फिर इबादत ने एंट्री मारी और कीवी टीम के बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया।
तस्किन अहमद ने पहले टॉम लाथम को नौवें ओवर में आउट किया। फिर इबादत आए और उन्होंने डेवॉन कॉन्वे को चलता किया। फिर जल्द ही उन्होंने विल यंग और रॉस टेलर की 73 रनों की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने यंग को आउट किया फिर इबादत ने हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडल को पवेलियन भेजा, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। यंग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 69 रन बनाए थे। उनके आउट होने के बाद कीवी टीम 6 रनों से आगे चल रही थी। फिलहाल क्रीज पर रॉस टेलर (37) और रचिन रविंद्र (6) हैं।
Ashes 2021-22: सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड XI का हुआ ऐलान, ब्रॉड की हुई वापसी
इस रोमांचक टेस्ट मैच को देख सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं-