Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत में होने वाला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे बोल्ट? सामने आई ये बड़ी वजह

भारत में होने वाला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे बोल्ट? सामने आई ये बड़ी वजह

ट्रेंट बोल्ट के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 02, 2023 13:04 IST, Updated : Feb 02, 2023 13:04 IST
Trent Boult
Image Source : GETTY Trent Boult

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पिछले साल अपने देश के बोर्ड के सालाना अनुबंध से अलग हो गए थे। ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर लीग क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहता है। ऐसे में इस बात पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि बोल्ट इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल भी पाएंगे या नहीं। अब इसी मुद्दे पर न्यूजीलैंड के मुख्य सेलेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है।

वर्ल्ड कप खेलेंगे बोल्ट?

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के चयनकर्ता गेविन लार्सन को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) बोल्ट को केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया था क्योंकि वह दुनियाभर की टी20 लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराना चाहते थे। वह वर्तमान में यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात के लिए खेल रहे हैं।

नहीं की वापसी की पुष्टि

इस 33 साल के खिलाड़ी ने हालांकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) स्पर्धाओं में भाग लेने की इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है।  लार्सन ने ‘एसईएनजेड मॉर्निंग्स’ से  कहा, ‘‘बोल्ट के लिए दरवाजे खुले है।’’ उन्होंने बताया कि बोल्ट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के संपर्क में है और दोनों लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गैरी और ट्रेंट नियमित रूप से बात करते हैं। हम सभी बोल्ट काबिलियत और उनके अनुभव को जानते है। वह कई साल से हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी रहे है।’’ 

बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट के पास गेंद का तेज गति से दोनों ओर स्विंग करने की काबिलियत है। यह क्षमता उन्हें खेल के हर फॉर्मेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बनाती है। न्यूजीलैंड के लिए 8 टेस्ट और 121 वनडे खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी लार्सन ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह शामिल (विश्व कप की योजना) हो, हम पूरी तरह से उसकी स्थिति को समझते हैं इसलिए हम उसके साथ काम करना जारी रखेंगे।’’ बोल्ट और अनुभवी टिम साउदी की अनुपस्थिति में, अपेक्षाकृत अनुभवहीन न्यूजीलैंड की तेज आक्रमण ने भारत में हाल ही में समाप्त हुई सफेद गेंद की सीरीज में संघर्ष किया। टीम को वनडे सीरीज में 0-3 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड 2015 और 2019 में लगातार दो बार विश्प कप फाइनल में पहुंचा लेकिन उसे इस प्रतियोगिता को जीतना बाकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement