Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नितीश रेड्डी के शतक पर उनके पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, इस बात से बढ़ गई थी टेंशन

नितीश रेड्डी के शतक पर उनके पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, इस बात से बढ़ गई थी टेंशन

Nitish Reddy: नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है और दमदार शतक लगाया है और वह 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनकी वजह से ही टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंचने में सफल रही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 28, 2024 15:14 IST, Updated : Dec 28, 2024 15:14 IST
नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी
Image Source : TWITTER नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी

Nitish Reddy Father Mutyala Reddy Reaction: नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया और टीम इंडिया को संकट की स्थिति से निकालने में सफल रहे। नितीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 8वें के लिए 127 रनों की साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में सफल रही। नितीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है, जिस पर उनके पिता का पहला रिएक्शन सामने आया है। 

नितीश रेड्डी के पिता को थी टेंशन

नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी ने कहा कि हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी लाइफ में नहीं भूल सकते। वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह बहुत खास एहसास है। यह पूछे जाने पर कि जब नितीश 99 रनों पर थे। तब उनकी भावनाएं क्या थीं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत टेंशन में था। क्योंकि मोहम्मद सिराज लास्ट विकेट थे। इसी वजह से टेंशन थी। 

99 रनों पर बुमराह हो गए थे आउट

नितीश रेड्डी एक समय 99 रनों के स्कोर पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। तब 114वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। बुमराह ने किसी तरह से ओवर की दो गेंद डॉट निकल दीं। लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए। ऐसे में सभी के मन में डर बैठ गया कि क्या नितीश रेड्डी अपना शतक पूरा कर पाएंगे। इस पर सभी को संदेह था। क्योंकि बुमराह के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज उनका साथ देने के लिए आए। सभी को डर था कि कहीं सिराज आउट ना हो जाएं। लेकिन सिराज ने अगली तीन गेंदें डॉट खेलीं और उसके बाद अगले ओवर में नितीश रेड्डी ने अपना शतक पूरा किया। 

घरेलू क्रिकेट में भी दिखाया दम

नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्लास दिखाई थी। वह भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 284 टेस्ट रन बना चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया है। 26 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 958 रन दर्ज हैं। उन्होंने 22 लिस्ट-ए मैचों में 403 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

सिर्फ 3 रनों से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी, मेलबर्न में बचा तेंदुलकर-हरभजन का महारिकॉर्ड

नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement