Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नितीश रेड्डी ने ध्वस्त किया सहवाग का कीर्तिमान, सिर्फ 2 टेस्ट मैचों के करियर में किया बड़ा करिश्मा

नितीश रेड्डी ने ध्वस्त किया सहवाग का कीर्तिमान, सिर्फ 2 टेस्ट मैचों के करियर में किया बड़ा करिश्मा

Nitish Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और वह अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 09, 2024 14:45 IST, Updated : Dec 09, 2024 14:55 IST
नितीश रेड्डी और वीरेंद्र सहवाग- India TV Hindi
Image Source : AP/GETTY नितीश रेड्डी और वीरेंद्र सहवाग

Nitish Reddy Test Career: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। जबकि टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद थे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम इंडिया को 10 विकेट से मुकाबला हारकर चुकाना पड़ा। पहली पारी में टीम ने 180 रन और दूसरी पारी में 175 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाजों के सामने सिर्फ नितीश रेड्डी ही टिक पाए। वह अपनी बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित करने में सफल रहे हैं। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वह भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर भी रहे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में की दमदार बल्लेबाजी

नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। तब उन्होंने 41 और 38 रनों की पारियां खेली थीं और एक विकेट भी हासिल किया था। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने वहीं फॉर्म जारी रखी और दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए। खास बात ये रही कि नितीश ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए रन बनाए। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह भी तब जब दूसरे भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। 

बड़े-बड़े बल्लेबाज हुए पीछे

उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ही खेले हैं, जिसमें वह 163 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी लगाए हैं। नितीश ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा है। सहवाग ने साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान 6 छक्के लगाए थे। तब उन्होंने 8 पारियों में कुल 464 रन बनाए थे। खास बात ये है कि उन्होंने दो टेस्ट खेलकर ही सहवाग के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 7 छक्के तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं लगा पाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

नीतीश रेड्डी- 7 छक्के, 2024-25

वीरेंद्र सहवाग- 6 छक्के, 2003-04
मुरली विजय- 6 छक्के, 2014-15
सचिन तेंदुलकर- 5 छक्के, 2007-08
रोहित शर्मा- 5 छक्के, 2014-15
मयंक अग्रवाल- 5 छक्के, 2018-19
ऋषभ पंत- 5 छक्के, 2018-19

घरेलू क्रिकेट में भी है दमदार रिकॉर्ड

21 साल के नितीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 942 रन बनाए हैं। इसके अलावा 22 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 403 रन दर्ज हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल के 15 मैचों में 303 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement