Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नितीश राणा ने जमकर कर दी CSK गेंदबाजों की धुनाई, राजस्थान के लिए बने ऐसा करने वाले 18 सालों में पहले खिलाड़ी

नितीश राणा ने जमकर कर दी CSK गेंदबाजों की धुनाई, राजस्थान के लिए बने ऐसा करने वाले 18 सालों में पहले खिलाड़ी

RR vs CSK: आईपीएल के 18वें सीजन का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान टीम के बल्लेबाज नितीश राणा के बल्ले से सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 30, 2025 20:59 IST, Updated : Mar 30, 2025 20:59 IST
Nitish Rana
Image Source : INDIA TV नितीश राणा

आईपीएल 2025 का 11वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद सही भी साबित होता दिखा। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे नितीश राणा ने इस मुकाबले में बिल्कुल ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी की जिसमें उनके आगे सीएसके के गेंदबाजों की एक भी नहीं चली। राणा के बल्ले से 36 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। नितीश राणा अपनी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में एक ऐसा कारनामा करने में कामयाब हुए जो उनसे पहले किसी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं किया था।

राजस्थान के लिए पावरप्ले में नंबर-3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले राणा पहले खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नितीश राणा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय राजस्थान रॉयल्स टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 4 रन था। इसके बाद राणा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पहले 6 ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर ना सिर्फ 79 रनों तक पहुंचा दिया बल्कि अपना भी अर्धशतक पूरा कर लिया। नितीश राणा इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में नंबर-3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वहीं आईपीएल इतिहास में देखा जाए तो नितीश राणा ऐसा करने वाले 5वें प्लेयर हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा ने ये कारनामा किया था।

आईपीएल में पावरप्ले में नंबर-3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा करने वाले खिलाड़ी

  • सुरेश रैना - 87 नाबाद 25 गेंदों में बनाम पंजाब किंग्स (मुंबई, साल 2014)
  • मोईन अली - 58 नाबाद 21 गेंदों में बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबोर्न स्टेडियम, साल 2022)
  • नितीश राणा - 59 नाबाद 22 गेंदों में बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (गुवाहाटी, साल 2025)
  • अजिंक्य रहाणे - 53 नाबाद 20 गेंदों में बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई, साल 2023)
  • रिद्धिमान साहा - 52 नाबाद 23 गेंदों में बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद, साल 2014)

CSK के खिलाफ पावरप्ले में बना तीसरा सर्वाधिक स्कोर

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में पावरप्ले खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी भी टीम का पहले 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिन्होंने साल 2021 में अबू धाबी के मैदान पर खेले गए मैच में पहले 6 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है जिन्होंने साल 2023 में सीएसके के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले गए मैच में पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

दिल्ली के JFM ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह-वाह!

DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी, IPL में ऐसा करने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement