Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में हासिल कर लिए सबसे ज्यादा विकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में हासिल कर लिए सबसे ज्यादा विकेट

पाकिस्तानी महिला टीम की प्लेयर निदा डार ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली प्लेयर बन गईं हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 18, 2024 19:32 IST, Updated : May 18, 2024 19:35 IST
Nida Dar
Image Source : GETTY Nida Dar

पाकिस्तानी महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे T20I मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को 65 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान निदा डार ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने मैच में दो विकेट लेते ही ये रिकॉर्ड बनाया है। 

पाकिस्तानी टीम की कप्तानी निदा डार 

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ दूसरे T20I मैच में पाकिस्तान की निदा डार ने अपने चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला प्लेयर बन गईं हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 148 T20I मैचों में 137 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मेगन शूट ने टी20 इंटरनेशनल में 136 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले महिला प्लेयर्स: 

निदा डार- 137 विकेट

मेगन शूट- 136 विकेट
एलिसे पेरी- 126 विकेट
अनिसा मोहम्मद- 125 विकेट

ऐसा रहा है करियर

37 साल की निदा डार इस समय पाकिस्तानी टीम की कप्तान हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साल 2010 में T20I में डेब्यू किया था। तब से वह पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 109 वनडे मैचों में 104 विकेट और 1664 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 137 विकेट और 1904 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। 

पाकिस्तान को मिली हार

दूसरे T20I में इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। इससे लग रहा था कि पाकिस्तानी महिला टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम के लिए कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल पाई। टीम के लिए अलिया रियाज ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 79 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे टीम को 65 रनों से हार मिली है। इससे पहले पाकिस्तानी महिला टीम को पहले T20I मैच में 53 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें: 

SRH vs PBKS Dream 11 Prediction: इस फार्मूले से बनाएं अपनी टीम, कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को चुनें

क्या आखिरी बार मैदान पर एकसाथ दिखेंगे कोहली-धोनी? विराट के बयान ने दिया बड़ा संकेत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement