वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला भले आईपीएल में पिछले कुछ समय से न चला हो, लेकिन इसके बाद भी टीमों के राडार पर रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। उम्मीद कम ही थी कि इस बार निकोलसन पूरन मेगा ऑक्शन में ज्यादा रकम पा पाएंगे, लेकिन जब मेगा ऑक्शन में उनका नाम पुकारा गया तो टीमों ने खजाना ही खोल दिया। कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई और 10.75 करोड़ पर जाकर खत्म हुई। इससे निकोलस पूरन काफी खुश हैं और उन्होंने एक पिज्जा पार्टी भी दे दी। पूरन ने बायो बबल के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी। 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15000 रुपये चुकाने पड़े।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के शतक के सूखे पर कोच राजकुमार शर्मा ने कही ये बात
निकोलस पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाए थे और भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भी वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा। एक स्थानीय मैनेजर ने पीटीआई से कहा कि बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था। उन्होंने कहा कि कुल 15 पिज्जा मंगाए गए और उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले ‘सेनेटाइज’ किया गया। खुद निकोलस पूरन ने इसका भुगतान किया।
(PTI inputs)