T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच आज प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार रात के 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में निकोलस पूरन पर सभी की नजर रहने वाली है। उनके पास क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। बता दें निकोलस पूरन इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं और वॉर्म-अप मैच में एक विस्फोटक पारी खेलकर यहां आ रहे हैं।
खतरे में क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिस गेल ने अपने टी20I करियर में वेस्टइंडीज के लिए कुल 1899 रन बनाए थे। वह टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। लेकिन निकोलस पूरन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 88 मैचों में 1848 रन बनाए हैं। ऐसे में वह 52 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल - 1899 रन
निकोलस पूरन - 1848 रन
मार्लन सैमुअल्स - 1611
कीरोन पोलार्ड - 1569
लेंडल सिमंस - 1527
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का शेड्यूल
विंडीज टीम जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी तो वहीं वह दूसरा मैच 9 जून को यूगांडा जबकि तीसरा और चौथा ग्रुप मैच 13 और 18 जून को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024: मुक्केबाज अमित पंघाल का बड़ा कारनामा, हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा
T20 वर्ल्ड कप 2024 का हुआ ऐतिहासिक आगाज, दोनों टीमों ने मिलकर बना दिए पहले मैच में इतने रन